रविंद्र जडेजा ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, 7वें नंबर पर खेली सबसे बड़ी पारी

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 04:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और भारत और के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में केएल राहुल को छोड़ कर ऊपरी क्रम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं रहा। आखिरी वनडे मैच में की तरह इस मैच में भी जडेजा की 44 रनों की अक्रामक पारी ने भारतीय पारी को 161 रन तक पहुंचाया और ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा। जडेजा की इस पारी ने धोनी 7 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवें नंबर पर आकर 44 रन बनाएं। यह टी20 मैच में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। धोनी ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सातवें नंबर पर आकर 38 रन की पारी खेली थी और अब जडेजा ने धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम कर लिया है।

जडेजा की T20I में सबसे बड़ी पारी

44 * बनाम ऑस्ट्रेलिया (2020)
25 बनाम इंग्लैंड (2009)
19 बनाम न्यूज़ीलैंड (2009)
19 बनाम द.अफ्रीका (2019)

पिछली 6 टी20 पारियों में जडेजा का प्रदर्शन

रन: 175
गेंदे: 93
औसत: 175
स्ट्राईक रेट: 188


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News