टूटी हुई दीवार... रविंद्र जडेजा 7 में से 5 बार कर चुके ग्लेन मैक्सवेल को Clean Bowled, आंकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 10:41 PM (IST)

खेल डैस्क : एक राहुल द्रविड़ थे जिन्हें सभी गेंदबाज विकेटों के सामने दीवार की तरह मानते थे। एक है ग्लेन मैक्सवेल- जब भी जडेजा सामने आते हैं इनके डिफेंस की दीवार चकनाचूर हो जाती है। मैक्सवेल अब तक जडेजा ने 7 बार आऊट हुए हैं। खास बात यह है कि इन सात में से 5 बार वह बोल्ड हुए हैं। यानी जडेजा की फिरकी के आगे वह अपना विकेट बचा पाने  में सफल नहीं हो पा रहे। जडेजा ने अब तक टी-20 इंटरनैशनल और आईपीएल को मिलाकर 7 बार मैक्सवेल को आऊट किया था। इस दौरान उन्होंने मैक्सवेल को 51 गेंदें फेंकी जिसमें 66 रन देते हुए 7 बार उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।

ओवरऑल 7 बार किया शिकार
27 कै. ईशांत बो. जडेजा (ऑस्ट्रेलिया 2013 इंटरनेशनल)
6 बोल्ड रविंद्र जडेजा (चेन्नई 2015)
31 पगबाधा रविंद्र जडेजा (गुजरात लायंस 2017)
6 बोल्ड रविंद्र जडेजा (चेन्नई 2018)
5 बोल्ड रविंद्र जडेजा (चेन्नई 2018)
22 बोल्ड रविंद्र जडेजा (चेन्नई 2021)
26 बोल्ड रविंद्र जडेजा (चेन्नई 2022)

मैच की बात की जाए तो रविंद्र जडेजा मंगलवार को एमसीए स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए थे। उन्हें हसरंगा ने अनुज रावत के हाथों कैच आऊट कराया था। लेकिन जडेजा ने जब गेंद थामी तो चेन्नई को बड़ी विकेट निकालकर राहत दे दी। चेन्नई की शुरूआत ही खराब रही थी। ओपनर्स फाफ डु प्लेसिस 8, अनुुज रावत 12 तो विराट कोहली महज 1 रन बनाकर चलते बने थे। 

इससे पहले चेन्नई ने खेलते हुए सधी हुई शुरूआत की थी। गायकवाड़ का 17 रन पर विकेट गिरने के बाद मोईन अली भी 3 रन बनाकर पवेलियन   लौट गए। पहली दस 10 ओवर में चेन्नई का स्कोर 60 रन था लेकिन अगली 10 ओवर के बाद चेन्नई 216 रन तक पहुंच गई। उथप्पाने 50गेंदों में चार  चौके और  नौ छक्कों की मदद से 88 रन बनाए जबकि शिवम दुबे ने 46 गेंदों में पांच चौके और आठ छक्कों की मदद से 95 रन ठोक दिए। 

फैंस ने बनाया जमकर मजाक

Content Writer

Jasmeet