IND vs BAN : रविंद्र जडेजा के यूनीक सेलिब्रेशन का खुला राज, फील्डिंग कोच के भी खड़े हो गए थे हाथ

punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 06:03 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप के तहत पुणे के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team india) के ऑलराऊंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार कैच पकड़कर दर्शक ही नहीं बल्कि अंपायर का दिल भी जीत लिया। जडेजा की यह कैच तब सामने आई जब बुमराह की गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने जोरदार शॉट लगाया था। सैकेंड के कुछ हिस्से में जडेजा के पास पहुंच गई गेंद को भारतीय ऑलराऊंडर ने अपने दाईं तरफ डाइव लगाकर पकड़ लिया। कैच पकड़ने के बाद जडेजा का यूनीक सेलिब्रेशन भी चर्चा का विषय रहा। पहले देखें वीडियो- 

 

 

दरअसल स्थिति यह है कि टीम इंडिया प्रबंधन की ओर से प्रत्येक मैच में बढ़िया फील्डिंग करने वाले प्लेयर को बैस्ट प्लेयर ऑफ द मैच का मैडल दिया जाता है। भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पार टी. दिलीप ने ड्रेसिंग रूम में यह परंपरा शुरू की थी। यह मेडल विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर के अलावा केएल राहुल को भी मिल चुका है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान जडेजा ने शानदार कैच पकड़कर इसपर अपना दावा पक्का कर लिया। 

 

 

जडेजा ने किया था ईशारा
जडेजा ने कैच पकड़ने के बाद सीधे पवेलियन की ओर देखकर विकेट का यूनीक सेलिब्रेशन मनाया था। क्रिकेट विश्व कप की ऑफिशियल वीडियो में पता चलता है कि जडेजा भारतीय कोच टी दीलिप से मैच का बैस्ट फील्डर का मेडल पहनाने का दावा कर रहे हैं। उधर, से फील्डिंग कोच भी जडेजा की कैच को लेकर आश्वस्त दिखे। उन्होंने हाथ खड़े कर जडेजा का अभिवादन स्वीकार किया। 

 

यही नहीं, कैच के बाद सोशल मीडिया पर मराइस इरास्मस और भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप की एक फोटो भी वायरल हो गई। इसमें लग रहा था कि अंपायर इरास्मस भारतीय फील्डिंग कोच से जडेजा को बैस्ट फील्डर का मैडल देने की सिफारिश कर रहे हैं। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश : लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
 

Content Writer

Jasmeet