जब मां की मौत से टूट गया था ये भारतीय खिलाड़ी, क्रिकेट छोड़ने का बना लिया था प्लान

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को क्रिकेट जगत में 'सर' के नाम से जाना जाता है। क्रिकेट के करियर में इन्होंने कई रिकार्ड अपने नाम किए। आईए जानते हैं जडेजा की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें---

दिसंबर, 2012 में टैस्ट में किया  डेब्यू 
जडेजा ने दिसंबर, 2012 में इंगलैंड के खिलाफ नागपुर में टैस्ट में डेब्यू किया था। 2009 में उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला। यह मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला गया था। पहली बार उन्होंने 23 टैस्ट में अभी तक 95 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उन्होंने 126 मैच में 1849 रन बनाए हैं।


2005 में एक हादसे ने बदल दी थी जिंदगी
2005 में एक हादसे ने भगवान ने इनके जिंदगी में सबसे कीमती चीज को छीन लिया जिसके बाद इन्होंने क्रिकेट को छोड़ने का फैसला कर लिया था। वह कीमती चीज उनकी मां थी। एक हादसे के दौरान इनकी मां की मौत हो गई थी जिसके बाद क्रिकेट को छेड़ना चाहते थे लेकिन परिवार के समझने पर इन्होने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया। 

घुड़सवारी के शौकीन है जडेजा
सर जडेजा क्रिकेट से पहले घुड़ सवारी करने के शौकीन थे। इन्होंने कभी बल्ले को हाथ तक नहीं लगाया था। जडेजा का मानना है कि ऐसा करके उनके अंदर आत्मविश्वास आया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News