कोहली उदाहरण पेश करते हैं, पूरी टीम उनके जैसा बनना चाहती हैः शास्त्री

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार आस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया। टीम कोहली के नेतृत्व में 4 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा करने में कामयाब हुई। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कप्तान की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उनके सफल नेतृत्व की वजह से  ही भारत को यह जीत मिली है। 

शास्त्री ने कहा,‘‘विराट खुद को खुलकर दिखाते हैं लेकिन बाकी कप्तानों में वैसा व्यक्तित्व नहीं दिखता है। विराट उदाहरण पेश करते हैं। पूरी टीम उनके जैसा बनना चाहती है। यह बदलाव पिछले दो से तीन वर्षाें में दिखा है और टीम के खिलाड़ी पहले से अधिक आत्मविश्वासी बने हैं और अपनी प्रतिभा पर भरोसा भी करते हैं।’’ 

शास्त्री ने कप्तान विराट की प्रशंसा करते हुए कहा,‘‘जो बीत गया वह इतिहास है और आने वाला रहस्य। हमने 71 वर्षाें बाद यहां जीत दर्ज की है और यह वर्तमान है। मैं अपने कप्तान और उनकी टीम को सलाम करता हूं जिन्होंने पहली बार आस्ट्रेलिया में जीत दिलाई है।’’  

पूर्व क्रिकेटर ने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि विराट की तुलना में कोई अन्य टेस्ट क्रिकेट को इतने जोश जुनून के साथ खेलता है। कम से कम मेरे हिसाब से कोई और अंतरराष्ट्रीय कप्तान इस मामले में उनके करीब नहीं है।’’ 
 

Rahul