शोएब अख्तर के नाम पर रखा गया रावलपिंडी स्टेडियम का नाम, ट्वीट कर दी जानकारी
punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 06:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रैस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर के नाम पर पाकिस्तान में स्टेडियम का नाम रखा गया है। यह स्टेडियम कहीं और नहीं बल्कि जहां से शोएब अख्तर आते हैं वहीं उनके नाम पर स्टेडियम रखा गया है। यह स्टेडियम पाकिस्तान के रावलपिंडी में है जिसका नाम अब शोएब अख्तर के नाम से जाना जाएगा। शोएब अख्तर ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करते हुए दी।
Humbled and honoured to share that the historic KRL Stadium in Rawalpindi has been renamed as Shoaib Akhtar Stadium. I am rarely ever lost for words but today I am! I truly have no words to thank everyone for the love & respect i have received over the years.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 13, 2021
दरअसल इसकी जानकारी खुद शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के द्वारा अपने फैंस को दी। शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए फैंस को बताया कि रावलपिंडी के केआरएल स्टेडियम का नाम बदलकर अब शोएब अख्तर रख दिया है। मेरे लिए यह काफी सम्मान की बात है। इस पर मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है। सच में मुझे जो प्यार और सम्मान इतने वर्षो से मिला, मेरे पास आप लोगों का शुक्रिया करन के लिए भी शब्द नहीं है।
I have always done by best to serve Pakistan with utmost dedication and passionate determination, with integrity. To always keep our flag high. Today and everyday I wear the star on my chest with pride. Thank you, Pakistan. Zindabad pic.twitter.com/nCaPDKTZZ8
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 13, 2021
शोएब अख्तर ने आगे लिखा कि मैंने हमेशा अपनी पूरी लगन और जुनून से अपने देश पाकिस्तान की सेवा की है ताकि मैं अपने देश का झंडा ऊंचा कर सकूं। आज और हर दिन मैं अपने सीने पर स्टार पहनता हूं वो भी गर्व के साथ। धन्यवाद पाकिस्तान, जिंदाबाद। इसके साथ ही शोएब अख्तर ने स्टेडियम की तस्वीर भी शेयर की है।
गौर हो कि शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मैच खेलें हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 178 विकेट, वनडे में 247 और टी20 मैच में 19 विकेट हासिल किए हैं। शोएब अख्तर ने अपने करियर के दौरान 12 बार पांच विकेट लिए हैं और 2 बार 10 विकेट लिए हैं। शोएब अख्तर के नाम दुनिया की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Astro Tips for cutting nails: इस दिन नाखून कांटना होता है बहुत शुभ, बना रहता है Good luck

Upay To Get Maa Lakshmi Blessing: अपनी दिनचर्या में करें थोड़ा बदलाव, महालक्ष्मी खुद चलकर आएंगी आपके द्वार

Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

आज से Bokaro और Hazaribagh के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे BJP प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई