वेलेंटाइन डे पर RCB Girl दीपिका घोष ने की शादी, ऐसा दिखता है दूल्हा
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली : आई.पी.एल. 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें जब अहम मुकाबले में आमने-सामने थी तो स्टेडियम के एक कोने पर मौजूद आरसीबी की फैन ने सबकी नजरें अपनी ओर खींच ली। लाल टी-शर्ट और जींस में उत्साह में चहकती उक्त लड़की की फोटोज और वीडियो पल भर में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। बाद में पता चला कि उक्त लड़की का नाम दीपिका घोष है और वह लंबे समय से आरसीबी के होम ग्राऊंड में होने वाले मैचों में पहुंचती नजर आ रही है। अब यही आरसीबी गर्ल यानी दीपिका घोष ने एक बिजनेसमैन के साथ शादी ली है। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर कुछेक फोटोज डालकर इसका खुलासा किया है।