RCB के गेंदबाजों को खूब धोते हैं नारायण, सामने आए आंकड़ें

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 11:08 PM (IST)

जालन्धर : चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए टी-20 दौरान कोलकाता के स्पिनर व पार्ट टाइम ओपनिंग बल्लेबाज सुनील नारायण ने एक बार फिर से बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। नारायण ने न सिर्फ 19 गेदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली  साथ ही साथ बेंगलुरु के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म भी जारी रखी। बता दें कि नारायण की आरसीबी के खिलाफ स्ट्राइक रेट हमेशा 200 से ऊपर रही है जो आरसीबी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले सभी बल्लेबाजों से ज्यादा है।
नारायण आरसीबी के खिलाफ चार मैच खेल चुके हैं। इनमें दो पचासे भी शामिल है। नारायण जब पहली बार आरसीबी के गेंदबाजों के सामने थे तब उन्होंने महज 19 गेंद में 50 रन बना दिए थे। इससे अगले मैच में उन्होंने महज 17 गेंद में 50 रन बना दिए थे। आरसीबी के खिलाफ तीसरे मैच में भी उन्होंने 200 से ऊपर स्ट्राइक रेट का अपना फार्मूला बरकरार रखा और 17 गेंद में 34 रन बना दिए। अब चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी नारायण ने 19 गेंदों में 27 रन बनाकर बता दिया कि क्यों आरसीबी उनकी फेवरेट टीम है। बता दें कि नारायण आरसीबी के गेंदबाजों को 19 चौके और 11 छक्के भी लगा चुके हैं।

Punjab Kesari