RCB ओपनर विजय हजारे ट्रॉफी में मचा रहा धमाल, 3 मैचों में ही बनाए 301 रन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्ली : विजय हजारे ट्रॉफी में आर.सी.बी. का ओपनर कमाल दिखा रहा है। ओढि़सा के खिलाफ मैच में कर्नाटक की ओर से खेल रहे देवदत्त पड्डिकल ने मात्र 140 गेंदों में 14 चौके और 5 छक्कों की मदद से 152 रन बनाकर अपनी टीम को 329 रन तक पहुंचा दिया। टूर्नामैंट के दौरान देवदत्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले मैच में 52 रन बनाए थे इसके बाद बिहार के खिलाफ मैच में वह 97 रन बनाने में कामयाब रहे थे। 

बेहद शानदार है लिस्ट-ए रिकॉर्ड


20 साल के देवदत्त का लिस्ट-ए रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने अब तक मात्र 16 मैच खेलकर ही अपने नाम 851 रन दर्ज करा लिए हैं। उनके नाम दो शतक तो 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं। 61 की औसत से रन बनाने वाले देवदत्त आईपीएल 2020 में आरसीबी की ओर से खेलने उतरे थे। उन्होंने 15 मैचो ंमें 473 रन बनाकर सबको प्रभावित किया था। 

बहरहाल, ओढि़सा के खिलाफ खेले गए मैच में कर्नाटक ने समर्थ और देवदत्त की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की थी। दोनों प्लेयरों ने विकेट के चारों ओर शॉट लगाए और पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़ लिए। समर्थन के 60 रन पर विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर सिद्धार्थ आए जिन्होंने 32 गेंदों पर 41 रन बनाए। अंत में मिथुन ने 17 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर टीम का स्कोर 329 तक पहुंचाया। जवाब में खेलनी उतरी ओढि़सा की आधी  टीम महज 98 रन पर ही पवेलियन लौट गई थी।

Content Writer

Jasmeet