विराट कोहली ने बराबर किया रैना-रोहित का रिकॉर्ड, यह स्पैशल रिकॉर्ड भी बनाया

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 09:34 PM (IST)

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 90 रन की पारी खेलकर सुरेश रैना और रोहित शर्मा के ओवरऑल अर्धशतकों का रिकॉर्ड बराबर कर लिया। अब कोहली के नाम 38 अर्धशतक हो चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ डेविड वार्नर (46) ही चल रहे हैं। देखें रिकॉर्ड-

ओवरऑल सबसे ज्यादा अर्धशतक


46 डेविड वार्नर
38 विराट कोहली
38 सुरेश रैना
38 रोहित शर्मा
37 शिखर धवन

ओवरऑल टॉप स्कोरर हैं कोहली


5635 विराट कोहली
5468 सुरेश रैना
5109 रोहित शर्मा
4933 डेविड वार्नर
4711 शिखर धवन

तीसरे ही ओवर में क्रीज पर आए विराट कोहली 16वें ओवर तक 30 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद थे। लेकिन इसके बाद अगली 22 गेंदों के लिए उन्होंने अपना गेयर बदला। उन्होंने लगातार 22 गेंदों पर क्रमश: 6, 1, 1, 1, 1, 2, 2, 1, 4, 6, 2, 6, 6, 1, 6, 2नो बॉल, 1, 4, 2, 2, 2, 2, 1 रन बनाए। यानी अंतिम 22 गेंदों पर 56 रन।

विराट कोहली अपनी पारी के दौरान


रन - 90
गेंद - 52
सिंगल - 28
डबल - 11
चौका - 4
छक्के - 4
बता दें कि कोहली ने 50+ गेंदों में सिर्फ 5 डॉट बॉल खेलीं। यह दर्शाता है कि उन्होंने कैसे स्ट्राइक रोटेटर रखी। खास बात उनका आखिरी ओवर में चार डबल भागना भी था। उन्होंने बता दिया कि फिटनेस के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं है।

Jasmeet