RCB vs CSK : हेड टू हेड रिकाॅर्ड, पिछले 5 मैच और टाॅप प्लेयर्स पर एक नजर

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 11:43 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2020 का 44वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जहां आरसीबी भी प्लेऑफ में कदम रखने के लिए उतरेगी। वहीं सीएसके का लक्ष्य इस मैच में विजय प्राप्त कर अपनी साख को बचाना रहेगा। 

हेड टू हेड 

सीएसके और आरसीबी के बीच 25 बार आमना सामना हुआ है और इस दौरान सीएसके ने 15 और आरसीबी ने 9 बार जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच का कोई परिणाम नहीं आया था।  

दोनों टीमों में खेला गया पिछला आईपीएल मैच :

आईपीएल 2020 में 10 अक्तूबर को आरसीबी और सीएसके के बीच मैच खेला गया था। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए थे जिसके जवाब में चेन्नई 8 विकेट गंवाकर 132 रन ही बना सकी थी और 37 रन से हार गई थी। 

प्वाइंट टेबल में वर्तमान स्थिति : 

आरसीबी इस समय सबसे मजबूत टीमों में से एक है। आरसीबी 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं चेन्नई का प्रदर्शन अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है और 11 मे से मात्र 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। 

दिनों टीमों के पिछले पांच मैच : 

आरसीबी ने पिछले पांच मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है। 

वहीं इसके उलट सीएसके को पिछले 5 मैचों में सिर्फ एक में ही जीत प्राप्त हुई है।

आरसीबी और सीएसके के बेस्ट परफार्मर खिलाड़ी

सबसे ज्यादा रन 

फाफ डु प्लेसिस (सीएसके) - 376

विराट कोहली (आरसीबी) - 365

देवदत्त पादिककल (आरसीबी) - 321

एबी डिविलियर्स (आरसीबी) - 285

शेन वॉटसन (सीएसके) - 285

सबसे ज्यादा विकेट्स 

1) युजवेंद्र चहल (आरसीबी) - 15

2) सैम क्यूरन (सीएसके) - 10

3) दीपक चाहर (सीएसके) - 10

4) शार्दुल ठाकुर (सीएसके) - 9

5) क्रिस मॉरिस (आरसीबी) - 9 

Sanjeev