RCB vs CSK : मैच से पहले हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित इलेवन पर डालें एक नजर

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 01:05 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 35वां मैच आज शाम 7.30 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले कुछ अहम बातों पर डालें एक नजर - 

हेड टू हेड: 

कुल मैच - 26 
सीएसके - 17 जीते 
आरसीबी - 9 जीते 
सीएसके ने पिछले 11 मुकाबलों में से 9 में भी जीत हासिल की है। 

प्वाइंट टेबल : 

आरसीबी : कुल मैच - 8, जीते - 5, हारे - 2, नेट रन रेट - -0.706, अंक - 10

सीएसके : कुल मैच - 8, जीते - 7, हारे - 2, नेट रन रेट - +1.223, अंक - 12 

पिच रिपोर्ट :

यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी विकेटों में से एक है। मैदान के दोनों ओर की सीमाएं बहुत छोटी हैं। इस मैदान पर 200 से अधिक के स्कोर को भी डिफेंड करना मुश्किल है, ऐसे में पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प है।

ये भी जानें :

  • हर्षल पटेल आईपीएल में 13 गेंदों में दो बार फाफ डु प्लेसिस और 36 गेंदों में अंबाती रायुडू को 4 बार आउट कर चुके हैं। 
  • विराट कोहली की ड्वेन ब्रावो की 98 गेंदों पर 151 रन की पारी आईपीएल में किसी गेंदबाज पर बिना आउट हुए सबसे अधिक रन हैं। 
  • धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 141.50 पर 824 रन बनाए हैं, जो उन्होंने आईपीएल में किसी एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ बनाए हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड/वानिंदु हसरंगा, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी 

चेन्नई सुपर किंग्स : संभावित एकादश: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो/सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News