RCB vs CSK, IPL 2024 : भारी बारिश की संभावना, वेदर रिपोर्ट पर डालें नजर

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 12:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 68वां मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का मुकाबला होगा क्योंकि जीतने वाली टीम आखिरी बचे प्लेऑफ स्थान के लिए क्वालीफाई करेगी जबकि हारने वाली टीम का सफर आईपीएल 2024 में समाप्त हो जाएगा। इस मैच पर मौसम की गाज गिरने की आशंका भी है। मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी की गई है। 

मौसम 

मुकाबले के दौरान और उसके आसपास बारिश होने की लगभग 70 प्रतिशत संभावना है। तीनों ही परिदृश्य संभव हैं - पूरा मुकाबला, छोटा मुकाबला या पूरी तरह से बारिश। क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। पूर्वानुमान में 100 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और 7.2 मिमी बारिश होने का भी अनुमान है, साथ ही सूर्यास्त के बाद तापमान 20 के आसपास रहने का अनुमान है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

संभावित प्लेइंग 11 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स : राचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेट कीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News