Krunal Pandya के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, पाटीदार ने लगाई चौके-छक्कों की झड़ी

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 09:35 PM (IST)

खेल डैस्क : ईडन गार्डन के मैदान बारिश के बाद रजत पाटीदार का बल्ला चला। आईपीएल एलिमिनेटर के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बेंगलुरु के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने लखनऊ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या की खूब खबर ली। बेंगलुरु जब पहले ही ओवर में कप्तान फाफ डु प्लेसिस का विकेट गंवा चुकी थी तब पाटीदार ने क्रीज पर आते ही तेजतर्रार शॉट लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान क्रुणाल पांड्या का ओवर आया जिसमें उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाकर स्पिनर की लय बिगाड़ दी। देखें वीडियो-

वैसे भी क्रुणाल पांड्या के लिए बतौर बॉलर यह सीजन इतना अच्छा नहीं गया है। अगर पावरप्ले में सबसे खराब गेंदबाजी की बात हो तो क्रुणाल इसमें अल्जारी जोसेफ के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। अल्फारी की पावरप्ले में इकोनमी 10.55 है। देखें रिकॉर्ड-

आईपीएल 2022 : पावरप्ले में सबसे खराब इकोनमी
10.55 एल्जारी जोसेफ
10.37 क्रुणाल पांड्या
9.80 मोहम्मद सिराज
9.61 यश दयाल
9.36 टी नटराजन

पाटीदार यही नहीं रुके उन्होंने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अगर सीजन में उनके प्रदर्शन पर नजर मारी जाए तो उन्होंने सात मैच में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। बता दें कि पाटीदार आरसीबी की ओर से प्लेऑफ मुकाबलों में अर्धशतक लगाने वाले मात्र पांचवें क्रिकेटर हैं। उनके पहले क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, मनदीप सिंह यह कारनामा कर चुके हैं।

Content Writer

Jasmeet