RCB vs RR : हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट सहित संभावित प्लेइंग 11 पर भी डालें नजर

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 01:10 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान राॅयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 16वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। जहां आरसीबी अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है वहीं राॅयल्स ने 3 में 2 करीबी मैचों में हार पाई है। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी खास बातें - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 22 
बेंगलुरु - 10 जीते 
राजस्थान - 10 जीते
नो रिजल्ट - 2 मैच 

पिच रिपोर्ट 

वानखेड़े स्टेडियम आईपीएल 2021 में बहुत ही अजीब तरीके से व्यवहार कर रहा है। 190+ रन बनाने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है जबकि टीमें 150 रन बनाने में भी विफल रही हैं। कुल मिलाकर यह आम तौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल सतह है। 

पिछले पांच मैच

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों की बात करें तो आरसीबी और राजस्थान ने 2-2 मैच जीते हैं जबकि एक मैच ड्राॅ रहा है। 

वहीं अगर पिछले दो मैचों की बात की जाए तो आरसीबी का पलड़ा भारी है। आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 के दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी। पहले मैच में युजवेंद्र चहल ने टीम को जीत दिलाने में मदद की थी जबकि दूसरे मैच में एबी डिविलियर्स ने 22 गेंदों पर नाबाद 55 रन की पारी खेलकर आरसीबी को जीत दिलाई थी। 

ये भी जानें 

  • राजस्थान के खिलाफ 19 पारियों में एबी डिविलियर्स ने 46.29 की औसत और 146.61 की स्ट्राइक के साथ 648 रन बनाए हैं।
  • हर्षल पटेल ने 14-20 ओवरों में इस सीजन में 7.5 ओवर फेंके, 9 विकेट चटकाए और 5 ओवर से कम समय में जीत दर्ज की।
  • राजस्थान ने आईपीएल 2019 (11.34) और 2020 (11.60) में डेथ ओवरों में सबसे खराब इकोनाॅमी रेट और आईपीएल 2021 (11.07) में अब तक का सबसे खराब इकोनाॅमी रेट रहा है।

संभावित प्लेइंग इलेवन 

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

राजस्थान राॅयल्स : जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल / जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

Content Writer

Sanjeev