RCB vs SRH : कोहली ने दे दिया आसान सा कैच, हैरान हो गई अनुष्का शर्मा, वीडियो हुई वायरल

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 11:18 PM (IST)

खेल डैस्क : लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के दौरान अच्छी शुरुआत करने के बाद विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए। हैदराबाद द्वारा 232 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद विराट ने अपनी टीम को तेजतर्रार शुरूआत दी थी। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने मैच में पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की यह पारी की दूसरी गेंद थी, और विराट कोहली ने गेंद को बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाकर उड़ा दिया। दूसरे ओवर में उन्होंने जयदेव उनादकट को भी चौका लगाया और तीसरे ओवर में कमिंस को दो और चौके लगाए।


हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और 7वें ओवर में हर्ष दुबे ने उन्हें आउट कर दिया। कोहली ने ऑफ-साइड में कट शॉट खेलने के लिए जगह बनाई, लेकिन गेंद सीधे बैकवर्ड पॉइंट पर अभिषेक शर्मा के पास चली गई। कोहली आसानी से आउट होने के बाद बिल्कुल निराश दिखे। और जैसे ही वह आउट हुए, कैमरे स्टैंड की ओर मुड़ गए, जहां उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की प्रतिक्रिया ने सब कुछ कह दिया। बॉलीवुड अभिनेत्री आउट होने पर पूरी तरह से अविश्वास में दिखीं।

 

 

इससे पहले हैदराबाद ने एक बार फिर से अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की। अभिषेक ने 17 गेंदों पर 34 तो ट्रेविस हेड ने 10 गेंदों पर 17 रन बनाकर। क्लासेन जब 24 रन बनाकर आऊट हो गए तो ईशान किशन ने चार्ज संभाला और 48 गेंदों पर 7 चौके और पांच छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर स्कोर 231 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी आरसीबी को कोहली ने तेजतर्रार शुरूआत दी। उन्होंने सॉल्ट के साथ मिलकर पहली विकेट के लिए 80 रन जोड़े। इसके बाद सॉल्ट ने एक छोर संभालकर 32 गेंदों पर 62 रन बनाए। आरसीबी का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, रोमोरियो शैफर्ड और जितेश शर्मा खास स्कोर नहीं बना पाए जिससे पुछल्ले बल्लेबाज दबाव में आकर बिखर गए। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/ कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: रजत पाटीदार, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा
इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News