RCB vs SRH : रजत पाटीदार ने ठोके लगातार 4 छक्के, मयंक मारकंडे को दिया यह संदेश

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 10:37 PM (IST)

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर मयंक मारकंडे की गेंद पर लगातार चार छक्के लगाए। पाटीदार के इन चार छक्कों ने उन्हें मैच में अर्धशतक तक पहुंचाने में मदद की। उक्त छक्के पारी की 11वें ओवर में आए। पाटीदार ने लेग स्पिनर मार्कंडेय को लॉन्ग ऑफ के ऊपर पहला छक्का लगाया। दूसरा छक्का भी इसी क्षेत्र में गया। मारकंडे गुगली लेकर आए, लेकिन पाटीदार ने डीप मिडविकेट के ऊपर से तीसरा छक्का लगा दिया। उन्होंने इसके बाद एक्स्ट्रा कवर पर चौथा छक्का लगाया। पाटीदार ने 19 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। 


आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे तेज 50 रन
17 क्रिस गेल बनाम पुणे वारियर्स, बेंगलुरु 2013
19 रॉबिन उथप्पा बनाम पंजाब, बेंगलुरु 2010
19 रजत पाटीदार बनाम हैदराबाद, हैदराबाद 2024*
21 एबी डिविलियर्स बनाम राजस्थान, जयपुर 2012
21 रजत पाटीदार बनाम कोलकाता, कोलकाता 2024


बेंगलुरु की पारी खत्म होने पर रजत पाटीदार ने कहा कि मुझे लगता है कि आज पिच दोहरी गति वाली थी। खासकर तेज गेंदबाजों के लिए। हम इस विकेट पर कटर का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पिनर यथासंभव बैक लेंथ से गेंदबाजी करने का प्रयास करेंगे। मैं सिर्फ अपनी पारी की योजना बना रहा था, मैं शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। 

 

RCB vs SRH, Rajat Patidar, Rajat Patidar 4 consecutive sixes, Mayank Markande, IPL 2024, IPL news, आरसीबी बनाम एसआरएच, रजत पाटीदार, रजत पाटीदार लगातार 4 छक्के, मयंक मारकंडे, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार

 


वहीं, मारकंडे को लगातार 4 छक्के लगाने बाबत पाटीदार ने कहा कि मैं कोई योजना लेकर नहीं गया था। लेकिन मैंने उस ओवर में अच्छी शुरुआत की, मैं अधिकतम करने की कोशिश कर रहा था। स्पिनरों को खेलते हुए मैं अधिकतम प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं। गेंदबाज पर दबाव बनाए रखने के लिए एक ओवर में जितना हो सके उतने रन लेना। मैं तेज गेंदबाजों पर प्रहार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन अब यह मैं अगले मैच में करने की कोशिश करूंगा।

 

मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु को कोहली और डुप्लेसी ने अच्छी शुरूआत दी थी। डुप्लेसी ने 12 गेंदों पर 25 तो विराट ने 51 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 20 गेंदों पर 50 तो ग्रीन ने 20 गेंदों पर 37 रन बनाकर स्कोर 206 तक पहुंचाया। हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट ने 30 रन पर तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की शुरूआत खराब रही। ट्रेविस हेड 1, एडन मार्करम 7, हेनरिक क्लासेन 7 रन पर ही आऊट हो गए। अभिषेक ने 31 तो पैट कमिंस ने अच्छे शॉट लगाए लेकिन बढ़ती रन रेट के कारण हैदराबाद के बल्लेबाजों पर दबाव आ गया जिसका बेंगलुरु के गेंदबाजों ने जमकर फायदा उठाया।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News