IPL 2019 : नो बॉल कंट्रोवर्सी के बाद अंपायरों पर फिर बरसे आरसीबी कप्तान कोहली

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 09:25 PM (IST)

जालन्धर : हैदराबाद के मैदान पर जब सनराइजर्स हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों को धो रहे थे तो इसी बीच आरसीबी कप्तान विराट कोहली फिर से अंपायरों पर बरसते हुए दिखे। दरअसल हैदराबाद की ओर से जब डेविड वार्नर और युसूफ पठान बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उमेश यदव की एक गेंद पर रन लेने के चक्कर में वार्नर विकेट पर दौडऩे लगे यह देखकर कोहली गुस्से में आ गए। वह अंपायर के पास गए और ऊंची आवाज में उनका ध्यान घटनाक्रम पर लाने की कोशिश की। विराट इस दौरान पिच पर वार्नर की ओर लगातार देखकर हाथ से ईशारे कर रहे थे। 
देखें वीडियो-

बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ बीते दिनों हुए मुकाबले में आरसीबी को 6 रन से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि यह जीत विवादित थी क्योंकि मलिंगा द्वारा फेंकी गई आखिरी गेंद नोबॉल थी। अंपायरों द्वारा उसे नो बॉल न देने पर कोहली खासे नाराज दिखे थे। उन्होंने यहां तक बोल दिया था कि अंपायरों को आंखें खुली रखनी चाहिए। आईपीएल मेें बेहद नजदीकि मुकाबले होते हैं। ऐसे में उनके एक गलत फैसले से मैच पलट सकता है। 

Jasmeet