RCB vs SRH : हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 पर डालें नजर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 12:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2021 का 52वां मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां  आरसीबी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और वहीं सनराइजर्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डालते हैं - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 18
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 8 जीते 
सनराइजर्स हैदराबाद - 10 

पिच रिपोर्ट 

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच पिछले मैच में यहां कुल 379 रन बने थे। यह बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच है जहां उन्होंने स्वतंत्र रूप से रन बनाए। हम इस मैच के लिए भी इसी तरह की सतह की उम्मीद कर सकते हैं। 

पिछले पांच मैच 

पिछले पांच मैचों की बात करें तो आरसीबी ने 2 मैच जीते हैं जिसमें से आखिरी मुकाबला भी शामिल है। वहीं सनराइजर्स के नाम तीन मैच रहे हैं। 

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 रन से जीता 
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 रन से जीता 
  • सनराइजर्स हैदराबाद 5 विकेट से जीता 
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज की 
  • सनराइजर्स हैदराबाद 118 रन से जीता 

ये भी जानें 

  • आरसीबी को अभी भी आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के दौरान पावरप्ले में एक विकेट लेना है। 
  • सनराइजर्स ने इस आईपीएल में अब तक 24 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है। केवल दो खिलाड़ी अभी तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं जिसमें बासिल थम्पी और श्रीवत्स गोस्वामी शामिल हैं। 
  • आरसीबी आईपीएल में 100 जीत से सिर्फ एक जीत दूर है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु : संभावित एकादश: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज 

सनराइजर्स हैदराबाद : जेसन रॉय, डब्ल्यू साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा/एस कौल, उमरान मलिक 

Content Writer

Sanjeev