मनिका को विरासत सौंपने को तैयार हूं : शरत

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 09:07 PM (IST)

नई दिल्लीः पिछले एक दशक से भारतीय टेबल टेनिस की अपेक्षाओं का बोझ उठा रहे शरत कमल को खुशी है कि मनिका बत्रा के रूप में नया स्टार देश को मिल गया है । मनिका ने राष्ट्रमंडल खेल में टीम स्पर्धा, महिला एकल में स्वर्ण समेत चार पदक जीते ।       

खेल को आगे ले जाना उसकी जिम्मेदारी
कमल ने कहा ,‘‘ मैं उसके लिए बहुत खुश हूं । मैने उसे आखिरी दिन कहा कि अब खेल को आगे ले जाने की जिम्मेदारी उसकी है । मैने दस साल में अपना योगदान दे दिया । ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी फेंग तियांवेइ को दो बार हराना आसान नहीं था। सिंगापुर की यह खिलाड़ी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक है । अच्छी बात यह है कि मनिका हमेशा सुधार को तत्पर रहती है। उम्मीद है कि वह आगे बहुत कुछ जीतेगी । ’’      

उन्होंने कहा ,‘‘ गोल्ड कोस्ट में जितने भी अंतरराष्ट्रीय कोचों और खिलाडिय़ों से मैं मिला , उन्होने कहा कि मैं अच्छा खेल रहा हूं और 2022 में र्बिमंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले सकता हूं । मेरा भी मानना है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं और 2022 के बारे में सोचना शुरू कर दिया है । ’’ कमल ने कहा ,‘‘ हमारे पास अच्छे खिलाड़ी है । हमें लगातार अच्छे नतीजे देने होंगे वरना राष्ट्रमंडल खेलों से जो माहौर बना है , वह खत्म हो जाएगा। ’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमारा लक्ष्य एशियाई खेल, विश्व चैम्पियनशिप और ओलंपिक में पदक जीतना है । हमारी टीम विश्व चैम्पियनशिप पदक जीत सकती है।’’

Punjab Kesari