लिवरपूल को हराकर रीयाल मैड्रिड चैम्पियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल में

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 04:20 PM (IST)

मैड्रिड : रीयाल मैड्रिड ने चैम्पियन्स लीग प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में लिवरपूल को 1-0 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की। मौजूदा चैम्पियन रीयाल मैड्रिड ने पहले चरण का मुकाबला 5-2 से जीता था। उसने कुल 6-2 की जीत के साथ बचाव का अपना अभियान जारी रखते हुए लगातार तीसरी बार अंतिम आठ में जगह बनाई। 

बुधवार को खेले गए मैच का इकलौता गोल करीम बेंजेमा ने किया। उन्होंने मैच के 79वें मिनट में विनिसियस जूनियर की मदद से यह गोल दागा। चैम्पियन्स लीग के नॉकआउट चरण के पिछले आठ मैचों में यह उनका 13वां गोल था। मैड्रिड ने पिछले साल फाइनल में भी लिवरपूल को हराया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News