‘संबंधों’ पर बैन के मामले में रिबेकाह वार्डी बोली- इसका कोई सबूत नहीं

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 02:56 PM (IST)

जालन्धर : फीफा विश्व कप के दौरान विभिन्न टीमों के प्रबंधनों द्वारा फुटबॉलरों पर शारीरिक संबंध बनाने से रोक लगाने की खबरें खूब वायरल हुई थी।

धीरे-धीरे कई टीमों के कोचों ने इसका विरोध किया तो कई फुटबॉलर दबी जुबां में इस शर्त की पुष्टि करते भी नजर आए थे।

अब इंगलैंड के फुटबॉलर जेमी वार्डी की पत्नी रिबेकाह ने इस मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी है। रिबेकाह ने बीते दिनों इंगलैंड के झंडे में लिपटकर एक बोल्ड फोटोशूट करवाया था।

36 साल की रिबेकाह ने कहा कि पता नहीं यह खबरें कहां से आ रही हैं कि फुटबॉलरों पर किसी तरह का बैन लगाया गया है।

वार्डी ने कहा- इतने बड़े टूर्नामैंट में तो वैसे भी फुटबॉलरों को अपनी पत्नी की जरूरत होती ही है। 

क्योंकि एक पत्नी ही होती है जो अपने पति का उत्साह बढ़ाती है और उसे बढिय़ा प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है।

रही बात मैच से पहले संबंध बनाने से पहले ऊर्जा आने की तो इसका कोई साइंटिफिक सबूत नहीं है।

Jasmeet