''गिल का कॉल आया...'': अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के चयन पर खुलकर की बात
punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 12:01 PM (IST)
हरारे (एएनआई) : ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 6 जुलाई से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे के दौरान टी20आई सीरीज से पहले टीम इंडिया में अपनी पहली कॉल-अप के बारे में खुलकर बात की। पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। आखिरी टी20आई 14 जुलाई को उसी मैदान पर खेला जाएगा जहां सभी पांच मैच खेले जाएंगे।
भारत के हरारे पहुंचने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में अभिषेक ने कहा कि उनके चयन के बाद उन्हें पंजाब टीम के साथी शुभमन गिल का फोन आया, जो दौरे पर कप्तान भी हैं। अभिषेक ने , इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में 16 मैचों में 204.21 की स्ट्राइक रेट और 42 छक्कों के साथ 484 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था।
अभिषेक ने कहा, 'चयन के बाद मुझे गिल का फोन आया, मुझे बहुत अच्छा लगा। मेरे इंटरव्यू से पहले जब मैं घर पहुंचा, तो मेरे माता-पिता इंटरव्यू दे रहे थे। मुझे गर्व महसूस हुआ। जब से मैंने शुरुआत की, तब से मेरा भारत के लिए खेलने का सपना था। मुझे पता था कि अगर मैं कड़ी मेहनत करता रहा तो मुझे मौका मिलेगा लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं भारत से बाहर जिम्बाब्वे जाऊंगा। यह एक पुनर्मिलन जैसा लगता है।'
Travel Day ✅
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024
The Journey Begins... 👌
Excitement, happiness & more, ft. #TeamIndia newcomers 😎#ZIMvIND | @ParagRiyan | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/YdhK5jldtW
आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले और 16 मैचों में चार अर्धशतकों सहित 573 रन बनाकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने पराग ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह भारत के लिए खेलने को लेकर इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने अपना पासपोर्ट और फोन खो दिया है। पराग ने कहा, 'जब से मैं बच्चा था, इस तरह की यात्रा करना एक सपना था। हालांकि हम मैच खेलते हैं, लेकिन भारतीय जर्सी पहनकर यात्रा करना एक सपना है। यह एक नई टीम है, लगभग बहुत सारे नए और पुराने चेहरे। जब से मैं बच्चा था, मैंने इसका सपना देखा था। जिम्बाब्वे के साथ एक खास जुड़ाव होगा।'
तुषार ने कहा कि टीम इंडिया के साथ यात्रा करने का अहसास धीरे-धीरे उनके अंदर समा रहा है। उन्होंने कहा, 'जैसा कि हम सभी कहते हैं, पहली बार हमेशा खास होता है, मेरे लिए भी यही बात है क्योंकि देश के लिए खेलना बहुत खास है। टीम के साथ यात्रा करना और उन्हें जानना महत्वपूर्ण है। यात्रा के दौरान होने वाला मजा भी महत्वपूर्ण।'
बीसीसीआई ने मंगलवार को सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन, विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो टी20आई के लिए संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह शामिल करने की घोषणा की क्योंकि टी20 विश्व कप विजेता खिलाड़ियों की बारबाडोस से रवानगी तूफान बेरिल के कारण देरी हो रही है जिससे वे शुरुआती खेलों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम :
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20आई के लिए भारत की टीम :
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम :
सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमनी तदिवनाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजरबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायोन, नकवी अंतुम, नगारवा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।