टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 01:36 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी क्रिकेट​ विश्व कप 2019 समाप्त होने के तुरंत बाद ही बीसीसीआई ने नए कोचिंग स्टाफ के लिए आवेदन जारी किए हैं। बीसीसीआई द्वारा नए सिरे से आवेदन जारी किए जाने के बाद यह तय हो गया है कि मौजूदा कोचिंग स्टाफ के सभी सदस्यों को फिर से अप्लाई करना होगा। ऐसे में अब ये रिपोर्ट सामने आ रही है कि टीम इंडिया का हेड कोच बनने लिए पूरे क्रिकेट जगत से कुल 2000 लोगों ने अप्लाई किया है। 


दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई को विराट कोहली एंड कंपनी के हेड कोच पद के लिए 2000 से ज्यादा आवेदन मिले हैं। हालांकि, इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इन 2000 से ज्यादा लोगों में कोई भी ऐसा कोच नजर नहीं आ रहा जो मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री की कुर्सी को हिला सके। ऐसे में एक बार फिर से रवि शास्त्री के टीम इंडिया के हेड कोच बनने की संभावनाएं ज्यादा हो गई हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच माइक हेसन ने भी अपना आवेदन कोच पद के लिए बीसीसीआई को भेजा है। भारतीय दावेदारों में रॉबिन सिंह और लालचंद राजपूत ने इस पद के लिए आवेदन किया है।

 

neel