बार्सीलोना के घरेलू स्टेडियम में महिला मैच के दौरान सर्वाधिक दर्शक का बना रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 10:46 PM (IST)

बार्सीलोना : बार्सीलोना और रीयाल मैड्रिड के बीच बुधवार को यहां खेले गए महिला चैम्पियंस लीग के मैच के दौरान नोउ कैंप स्टेडियम में रिकॉर्ड 91,000 से ज्यादा दर्शक मौजूद थे। बर्सीलोना ने इस मैच को 5-2 से जीतकर घरेलू दर्शकों के लिए इस मौके को और यादगार  बना दिया। आयोजकों ने बताया कि बुधवार को यहां मैच के दौरान स्टेडियम में 91,553 लोग उपस्थित थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका और चीन के बीच 1999 विश्व कप फाइनल के नाम था। इस मैच के दौरान  रोज बाउल स्टेडियम में 90,185 दर्शक मौजूद थे। स्पेन की घरेलू लीग में सबसे ज्यादा दर्शकों का रिकॉर्ड 2019 में बना था। एटलेटिको मैड्रिड और बार्सीलोना के बच खेले गये मैच को देखने के लिए तब 60,739 दर्शक पहुंचे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News

Recommended News