नस्ली टिप्पणी करना पड़ा भारी, रेड बुल ने रिजर्व ड्राइवर विप्स का अनुबंध रद्द किया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 10:55 AM (IST)

मिल्टन केन्स (इंग्लैंड) : फार्मूला वन टीम रेड बुल ने आनलाइन गेमिंग स्ट्रीम के दौरान नस्ली टिप्पणी करने के लिए फार्मूला वन टेस्ट और रिजर्व ड्राइवर जूरी विप्स का अनुबंध रद्द कर दिया है। एस्टोनिया के 21 साल के विप्स को रेड बुल ने पिछले हफ्ते उनके द्वारा इस्तेमाल भाषा की जांच लंबित रहने तक निलंबित किया था। विप्स ने इसके लिए काफी मांगी थी। 

रेड बुल ने ट्वीट किया, ‘जूरी विप्स से जुड़ी आनलाइन घटना की जांच के बाद ओरेकल रेड बुल रेसिंग ने अपने टेस्ट और रिजर्व ड्राइवर के रूप में जूरी का अनुबंध रद्द कर दिया है।' ट्वीट के अनुसार, ‘टीम नस्लवाद के किसी भी प्रारूप को माफ नहीं करती।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News