रीफर की जिद्दी पारी ने भारत ए को ड्रॉ पर रोका

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 02:18 PM (IST)

बैकेनहेमः भारत ए टीम ने पहली पारी में खराब प्रदर्शन से उबरने के बाद वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय गैर आधिकारिक टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में 359 रन की बढ़त बनाई और मेजबान टीम को मुश्किल स्थिति में पहुंचाया लेकिन रेमन रीफर की 74 गेंदों में नाबाद 11 रन की जिद्दी पारी से मेहमान टीम को मैच के अंतिम दिन ड्रॉ पर संतोष करना पड़ गया।  

भारत ने पहली पारी में 133 रन बनाए थे जबकि वेस्टइंडीज ए ने 383 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में वापसी करते हुए भारत ए ने 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (188) के शतक के बाद रवि कुमार समर्थ (137) और कप्तान करूण नायर के 93 रन की बदौलत अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 609 रन बनाकर घोषित कर दी और भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 360 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। 

हालांकि इसके जवाब में मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में मैदान पर दिन का खेल समाप्त होने तक टिके रहने का जज्बा दिखाया और 76 ओवर में सात विकेट पर 245 रन बनाकर मैच को ड्रा करा दिया। विंडीज के लिए रीफर दूसरी पारी में 74 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर धीमी गति से खेलते रहे और टीम की हार को टालते हुए मैदान से नाबाद विदा हुए। उन्होंने पहली पारी में 52 रन बनाए थे। 
 

Punjab Kesari