युवराज सिंह की छक्कों की पारी याद दिलाते हुए इस युवा खिलाड़ी ने मचाया तहलका

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्ली: साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया के युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पहली बार टी-20 फॉर्मेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे। उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए थे।  ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के16 वर्षीय रोहन गहामारी (Yuvraj Singh) ने युवराज के उस विस्फोटक पारी को एक बार फिर ताजा कर दिया है। टर स्कूल ऑफ चंडीगढ़ के अंडर-17 में '35 मॉडल स्कूल' और '38 मॉडल स्कूल' के बीच एक मैच खेला गया था।

युवराज सिंह के बाद किस खिलाडी ने लगाए 6 लगातार छक्के 

इस मैच में रोहन 35 मॉडल स्कूल की टीम की ओर से खेल रहे थे। रोहन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर के मुकाबले में 225 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम के दिया । इसके जवाब में विपक्षी टीम 10 ओवर में सिर्फ 112 रन के स्कोर पर ही सिमट गई और रोहन की टीम ने यह मैच 112 रन से जीत लिया। इस मैच में 35 मॉडल स्कूल के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहन ने आते ही गेंदबाजों पर हमला कर दिया। रोहन ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए केवल 11 गेंदों मे अपना अर्धशतक पूरा कियाl इसके बाद भी रोहन का बल्ला शांत नहीं हुअा और उन्होंने कुल 30 गेंदों का सामना करते हुए 9 छक्कों की मदद  से 89 रन की नाबाद पारी खेली। रोहन के अलावा टीम के दो और खिलाड़ी महकदीप और अक्षित राणा ने भी 45-45 रन का अपना  योगदान दिया।

Rahul