4 विकेट लेकर बोलीं रेणुका ठाकुर- फिटनेस पर काम करने का मिला फायदा

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 11:32 PM (IST)

बर्मिंघम : भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पिछले एक महीने में अपनी रफ्तार, फुर्ती और सहनशीलता पर किए गए काम का फायदा मिल रहा है। भारतीय टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों से पहले बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग की थी। पिछले साल भारत के लिए पदार्पण करने वाली रेणुका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ राष्ट्रमंडल खेलों के शुरूआती मुकाबले में 18 रन देकर 4 झटके, हालांक टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

रेणुका ने मैच के बाद कहा कि मैं पिछले एक महीने से अपनी फिटनेस पर काम कर रही थी। हमारा एक फिटनेस शिविर था जिसमें मैंने अपनी रफ्तार, फुर्ती और सहनशक्ति पर काम किया। मैं तेज गेंदबाज हूं तो इसलिए ये सभी चीजें काफी अहम होती हैं। इससे मुझे काफी मदद मिली। 

मैच में गेंदबाजी आल राउंडर पूजा वस्त्राकर की कमी महसूस हुई जो कोविड-19 संक्रमण के कारण बाहर हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास केवल 2 तेज गेंदबाज हैं लेकिन आज की परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के मुफीद थीं। हमें पूजा की काफी कमी महसूस हुई। भारत का सामना रविवार को पाकिस्तान से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News