साहा और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान का सम्मान करता हूं : द्रविड़

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 03:56 PM (IST)

कोलकाता : ऋद्धिमान साहा ‘सच्चाई और स्पष्टता के हकदार थे' और इसी वजह से राहुल द्रविड़ ने उनसे भविष्य में भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर बातचीत की। द्रविड़ ने बताया कि वह साहा, उनकी उपलब्धियों और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की बहुत इज़्जत करते हैं। साहा ने रविवार को कहा था था कि द्रविड़ ने उन्हें संकेत दिए थे कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम प्रबंधन किसी युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहता हैं। साथ ही उनसे यह कहा गया कि अगर वह कोई और निर्णय लेना चाहते हैं, तो ले सकते हैं। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से टी20 अंतररष्ट्रीय सीरीज जीतने के बाद कोच द्रविड़ से चयन पर सवाल किए गए। साथ ही एक निजी बातचीत को सार्वजिक करने पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में उनसे पूछा गया। द्रविड़ ने कहा, 'मैं बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं। ऋद्धिमान साहा और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान का मैं सम्मान करता हूं। इसी सम्मान के कारण मैंने उनसे वह चर्चा की थी। वह सच्चाई और स्पष्टता के अधीन थे। मैं नहीं चाहता था कि मीडिया के जरिए उन्हें इस बात की जानकारी मिले।' 

द्रविड़ ने कहा, 'मैं लगातार खिलाड़यिों से ऐसी बातचीत करता रहता हूं। मैं बिल्कुल भी आहत नहीं हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि खिलाड़ी हमेशा इस संदेशों को पसंद नहीं करेंगे और ना ही इससे सहमत होंगे। कभी-कभी आपको अन्य लोगों की तरह खिलाड़ियों के साथ भी कठिन विषयों पर चर्चा करनी पड़ती है। आप हमेशा यह उम्मीद नहीं करते हैं कि वे आपसे सहमत होंगे या आपकी बात को पसंद करेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसे हल्के में ले लें और बातचीत ही ना करें।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News