छह साल के रेयांश खामकर ने रचा इतिहास, समुद्र में 15 किलोमीटर तैरकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 12:36 PM (IST)

ठाणे : ठाणे के छह वर्षीय रेयांश खामकर ने समुद्र में 15 किलोमीटर की दूरी पूरी करने वाले सबसे कम उम्र के तैराक बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। रेयांश ने विजयदुर्ग में मालपे जेट्टी से वाघोटन जेट्टी तक की 15 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे में पूरी की। 

उनकी इस उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली है। रेयांश स्टारफिश स्पोर्ट्स फाउंडेशन में कोच कैलाश अखाड़े से कोचिंग लेते हैं। उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यह उपलब्धि हासिल की। 

महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ए. आशीष शेलार, ठाणे जिला एमेच्योर तैराकी संघ के अध्यक्ष निरंजन डावखरे और महाराष्ट्र राज्य एमेच्योर तैराकी संघ के उपाध्यक्ष राजेश मोरे ने इस युवा तैराक को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए सफलता की कामना की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News