T20 Ranking : रिचा घोष ने लगाई लंबी छलांग,  ‘मोस्ट वैल्यूएबल टीम'' में थी शामिल

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 08:05 PM (IST)

दुबई : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने शुक्रवार को बल्लेबाजों के लिये जारी ताजा आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 21 पायदान की छलांग लगाई, जिससे वह 22वें स्थान पर पहुंच गयीं। हाल में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में रिचा ने शानदार प्रदर्शन किया था जिससे वह टूर्नामेंट की ‘मोस्ट वैल्यूएबल टीम' में शामिल किये जाने वाली एकमात्र भारतीय रहीं। सिलीगुड़ी की 19 साल की रिचा ने 68 के औसत से 136 रन बनाये और वह स्मृति मंधाना (151 रन) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थीं। 

उन्होंने तीन नाबाद पारियां खेलीं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 31 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन शामिल रहे। रैंकिंग में सबसे बड़ी छलांग श्रीलंका की विश्मी गुणरत्ने और इंग्लैंड की स्पिनर चार्ली डीन ने लगायी। गुणरत्ने 95 पायदान की छलांग से 169वें स्थान पर पहुंची। वह श्रीलंका के लिये केवल नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद ही महिला टी20 विश्व कप में खेली थीं। ऑफ स्पिनर चार्ली डीन 77 पायदान की छलांग से गेंदबाजों की रैंकिंग में 50वें स्थान पर पहुंच गयीं जबकि उन्होंने आलराउंडर रैंकिंग में 103 पायदान की छलांग लगायी जिससे उन्होंने 77वां स्थान हासिल किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News