विंडीज कोच पद से हटाए जा सकते है रिचर्ड पायबस

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 06:49 PM (IST)

बारबाडोस : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतने के केवल तीन महीने बाद मुख्य कोच रिचर्ड पायबस पद से हटाए जा सकते हैं। इससे पहले माना जा रहा था कि कोच रिचर्ड का अनुबंध विश्व कप के बाद भारत के वेस्ट इंडीज दौरे तक चलेगा लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने अगले सप्ताह बोर्ड की बैठक बुलाई है जिसमें कोच पर चर्चा की जाएगी।

अध्यक्ष रिकी ने कहा, ‘टीम की समीक्षा की प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को बोर्ड की बैठक के बाद किसी भी नयी घोषणा का एलान किया जाएगा।’ इससे पहले वेस्टइंडीज टीम के भीतर विवाद के चलते स्टुअर्ट लॉ को बीच में ही मुख्य कोच के पद से हटा दिया गया था जिसके बाद जनवरी में टीम के नए कोच रिचर्ड को नियुक्त किया गया था। रिचर्ड के मार्गदर्शन में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को अपनी सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से मात दी थी तथा एकदिवसीय श्रृंखला को भी 2-2 से बराबर कर विश्व कप के लिए अपना मजबूत किया था। रिचर्ड इससे पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के 2013 से 2016 तक निदेशक भी रह चुके हैं जिसके बाद वह 2018 में फिर से निदेशक चुने गए थे। 

Sanjeev