रिकी पोंटिंग का दावा- 3 साल में यह क्रिकेटर तोड़ेगा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 06:51 PM (IST)

दुबई : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि जो रूट महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बशर्ते इंग्लैंड के इस बल्लेबाज की रनों की भूख और रन बनाने की निरंतरता अगले 4 साल तक बरकरार रहे। रूट टेस्ट क्रिकेट में 12000 रन का आंकड़ा पार करने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अब तक 143 टेस्ट में 12027 रन बना लिए हैं।


तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट में 15921 रन हैं। पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 13378 रन बनाए हैं और वह सूची में दूसरे स्थान पर हैं। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि रूट यह रिकॉर्ड तोड़ सकता है। वह 33 साल का है और 3000 रन ही पीछे है। देखना है कि वह कितने टेस्ट खेलता है। अगर वे साल में 10 से 14 टेस्ट खेलते हैं और प्रतिवर्ष 800 से 1000 रन बनाता है तो 3-4 साल में वहां तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि अगर उसकी रनों की भूख बरकरार रहती है तो वह ऐसा कर सकता है।

 

Ricky Ponting, Sachin Tendulkar, Most Test Run in career, Joe Root, Cricket news, sports, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, करियर में सर्वाधिक टेस्ट रन, जो रूट, क्रिकेट समाचार, खेल


बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 1989 से 2013 तक अपने शानदार करियर में कुल 15,921 रन बनाए। तेंदुलकर की उल्लेखनीय निरंतरता और कौशल ने उन्हें खेल के इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक बना दिया है। उनके नाम पर 51 टेस्ट शतक और 68 अर्धशतक दर्ज हैं।


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
15921 रन : सचिन तेंदुलकर, भारत
13378 रन : रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया
13289 रन : जैक कैलिस, साऊथ अफ्रीका
13288 रन : राहुल द्रविड़, भारत
12472 रन : एलिस्टेयर कुक, इंग्लैंड
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News