रीगा यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल शतरंज – दूसरे वरीय निहाल नें जीत से की शुरुआत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 04:29 PM (IST)

रीगा , लातविया ( निकलेश जैन ) कोविड के प्रभाव के बावजूद अब धीरे धीरे शतरंज की दुनिया मे टूर्नामेंट की वापसी हो रही है । इसी क्रम मे दुनिया के 29 देशो के 176 खिलाड़ियों के बीच रीगा यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट की कल शुरुआत हो गयी । भारत के 17 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन को प्रतियोगिता मे दूसरी वरीयता दी गयी है । अभी पिछले सप्ताह ही विश्व शतरंज संघ द्वारा जारी की गयी फीडे रेटिंग मे निहाल लंबी छलांग लगाते हुए 2655 एलो अंको के साथ दुनिया के शीर्ष 100 मे 88 वे स्थान पर पहुँच गए है और 17 वर्ष मे किसी भी भारतीय द्वारा हासिल की गयी अब तक की यह सर्वाधिक रेटिंग है । पहले राउंड मे निहाल नें आयरलैंड की तृशा कन्यामराला को पराजित करते हुए अच्छी शुरुआत की है । हालांकि प्रतियोगिता मे खेल रहे चौंथे वरीय ग्रांड मास्टर एसपी सेथुरमन को मेजबान लातविया के 91 वे वरीय सालना अलेक्सांद्रास नें पराजित कर बड़ा उलटफेर कर दिया । अन्य भारतीय ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम , एसएल नारायनन , अभिमन्यु पौराणिक , विकाश एनआर ,अर्जुन कल्याण और राजा हर्षित नें जीत के साथ शुरुआत की है जबकि मुरली कार्तिकेयन ,आर प्रग्गानंधा और गुकेश को पहले दिन अपने से कम वरीय खिलाड़ियों से आधा अंक बांटना पड़ा है । 

Content Writer

Niklesh Jain