ऋषभ पंत की महत्वाकांक्षाएं स्पष्ट हैं, वह भारत की कप्तानी करना चाहते हैं : डीसी के सह-मालिक
punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 12:42 PM (IST)
 
            
            स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने खुलासा किया है कि ऋषभ पंत की नजर भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने पर है। इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के बाद जिंदल ने कहा कि उन्हें अच्छी तरह पता है कि पंत अपने जीवन में क्या हासिल करना चाहते हैं।
कैपिटल्स ने पंत को टीम में बरकरार नहीं रखा और बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को हाल ही में मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा जिससे वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। अब यह उम्मीद है कि वह लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
पार्थ जिंदल ने पंत और दिल्ली कैपिटल्स टीम के मालिकों के बीच हुई बातचीत को याद करते हुए कहा, 'हम इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट थे कि हम उनकी महत्वाकांक्षाओं को जानते हैं, हम जानते हैं कि वह कहां जाना चाहते हैं। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनका सपना और इच्छा भारत की कप्तानी करना है और इसकी शुरुआत आईपीएल टीम की कप्तानी से होती है।'
रिषभ पंत का आईपीएल करियर :
कुल मैच: 111 
कुल रन: 3284 रन 
औसत: 35.31
स्ट्राइक रेट: 148.93
सर्वाधिक स्कोर: 128 रन
शतक: 1
अर्धशतक: 18


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            