ऋषभ पंत ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शुमार

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 11:55 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर अक्रामक पारी खेली और टीम के स्कोर को 329 रन तक पहुंचाया। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलआफ लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और उन्होंने नाबाद 58 रन की पारी खेली। पंत की इस पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। देखें पंत के रिकॉर्ड - 

23 साल की उम्र में टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

31 - ऋषभ पंत *
30 - टिम साउथी
29 - कपिल देव
28 - क्रेग मैकमिलन
27 - शिमरोन हेटमेयर

घरेलू टेस्ट की पहली 5 पारियों में सर्वाधिक 50+ स्कोर

5- कोहली
4- ऋषभ
4- अजहरुद्दीन
4- सहवाग
4- बाबर

विकेटकीपर द्वारा पहले 30 टेस्ट पारियों में सर्वाधिक रन:

1278: गिलक्रिस्ट
1267: दूजोन
1248: पंत
1247: वाल्टर्स
1228: एल एम्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News