पंत ने IPL-11 में हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 11:07 PM (IST)

नई दिल्लीः आईपीएल 11 में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टूर्नामेंट में 600 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।  दिल्ली डेयरडेविल्स के पंत ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शुक्रवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में हुए मुकाबले में 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 38 रन ठोके और आईपीएल 11 में 600 रन भी पूरे कर लिए।  पंत इस टूर्नामेंट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। 

इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल (652) और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन (625) ने टूर्नामेंट में 600 रन पूरे किये थे।  20 वर्षीय पंत ने टूर्नामेंट में अभी तक 13 मैचों में 51.66 के औसत और 177.14 के स्ट्राइक रेट से 620 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। 

छक्कों के मामले में भी नंबर वन
पंत टूर्नामेंट में छक्कों के मामले में भी नबंर वन हैं। उन्होंने  64 चाैकों के साथ 33 छक्के उड़ाए हैं और आईपीएल 11 में सर्वाधिक छक्के उड़ाने के मामले में वह चोटी पर हैं। उनके साथ चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर अंबाती रायुडू हैं जिन्होंने भी 33 छक्के लगाए हैं।
 

Punjab Kesari