ऋषभ पंत ने इस मामले में डॉन ब्रैडमैन को भी छोड़ा पीछे, बना दिए ये बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 02:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन गाबा के मैदान में भारतीय टीम ने 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिया। भारत को चौथे टेस्ट को जीतने के लिए आखिरी दिन 324 रन की जरूरत थी। लेकिन टेस्ट मैच के आखिरी दिन पंत ने जिस तरह से अक्रामक पारी खेलकर मैच को ऑस्ट्रेलिया से दूर ले गए। इस पारी के दौरान पंत ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। 

टेस्ट इतिहास में 300+ रन का पीछा करते हुए सर्वाधिक औसत

150: ऋषभ पंत
150: नील हार्वे
135: आर्थर मॉरिस
123: डॉन ब्रैडमैन 

पहले 27 मैचों में विदेशी धरती पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी  

1077: अजिंक्य रहाणे
1009: ऋषभ पंत
 865 : फडकर

भारतीय विकेटकीपरों द्वारा सबसे तेज 1000 टेस्ट रन ( पारियों में) 

27 - ऋषभ पंत
32 - एमएस धोनी
36 - फारुख इंजीनियर
37 - रिद्धिमान साहा
39 - नयन मोंगिया
45 - सैयद किरमानी
50 - किरण मोरे

चौथी पारी में ऋषभ पंत के आंकड़े 
18
114
30
97 
89*


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News