ऋषभ पंत बने मैन ऑफ द सीरीज, कहा- मैंने गलतियां की पर अब बेहतर हो रहा हूं

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 08:48 PM (IST)

बेंगलुरु : श्रीलंका के खिलाफ भारत की 2-0 की जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सोमवार को मैच के बाद कहा कि उन्हें विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी दोनों में मज़ा आता है। पंत ने कहा कि मैंने पहले कुछ ग़लतियां की हैं लेकिन मैं बेहतर हो रहा हूं। विकेट बल्लेबाज़ी के लिए कठिन थी इसलिए मैं तेज़ी से रन बनाने का प्रयास कर रहा था। 

पंत ने आगे कहा कि टीम प्रबंधन जो भी चाहेगी, मैं उस स्थान पर बल्लेबाज़ी करूंगा। आत्मविश्वास बहुत अहम है। मैं पहले यह सोचता था कि गेंद मुझसे छूट जाएगी। अब मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं और वह मैदान पर झलकता है। मैं आगे भी टीम के प्रदर्शन में योगदान देने की कोशिश करता रहूंगा।

गौर हो कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने आतिशी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। पंत ने मात्र 28 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया। यह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक है। पंत से पहले भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था।  

Content Writer

Raj chaurasiya