ऋषभ पंत ने LSG में शामिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और फैंस का किया धन्यवाद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 12:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत ने फ्रैंचाइजी को अलविदा कहते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। पंत ने फ्रैंचाइजी में अपने शानदार 9 साल के सफर को याद किया और लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने से पहले प्रशंसकों का धन्यवाद किया। पंत 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली के साथ लखनऊ स्थित टीम में शामिल हुए।

सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लकनऊ और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मेगा-नीलामी में खिलाड़ी के लिए होड़ लगी हुई थी। दिल्ली ने आखिरी समय में राइट टू मैच का इस्तेमाल किया, लेकिन लखनऊ की 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली भारी पड़ गई। 

ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता। दिल्ली कैपिटल्स के साथ मेरा सफर कमाल का रहा है। मैदान पर रोमांच से लेकर मैदान के बाहर के पलों तक, मैं उन तरीकों से आगे बढ़ा हूं जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं यहां एक किशोर के रूप में आया था और पिछले 9 सालों में हम साथ-साथ बड़े हुए।' 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

पंत आगे लिखते हैं, 'इस सफर को सार्थक बनाने वाली चीज आप प्रशंसक हैं। आपने मुझे गले लगाया, मेरा हौसला बढ़ाया और मेरे जीवन के सबसे मुश्किल दौर में मेरे साथ खड़े रहे। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मैं आपके प्यार और समर्थन को अपने दिल में रखता हूं। मैं जब भी मैदान पर उतरूंगा, आपका मनोरंजन करने के लिए उत्सुक रहूंगा। मेरा परिवार बनने और इस सफर को इतना खास बनाने के लिए आपका शुक्रिया।' 

ऋषभ पंत लखनऊ की टीम की कप्तानी कर सकते हैं जिसने मेगा-नीलामी से पहले केएल राहुल को रिलीज कर दिया। पंत से लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में जान फूंकने की उम्मीद है, जो पिछले सीजन में शीर्ष क्रम से प्रेरणा पाने में विफल रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News