कोविड-19 से उभरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, टीम में वापसी पर BCCI ने कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 11:22 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत कोविड-19 से उबरने और क्वारंटाइन समय पूरा करने के बाद डरहम में भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हो गए हैं। इस बात की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने की है। पंत और साहा दोनों की अनुपस्थिति में भारतीय टीम ने केएल राहुल को काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ चल रहे अभ्यास मैच में विकेटकीपर के रूप में मैदान में उतारा है। 

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "नमस्कार ऋषभ पंत, आपको वापस पाकर बहुत अच्छा लगा। बीसीसीआई ने 15 जुलाई को घोषणा की थी कि पंत और प्रशिक्षण सहायक दयानंद गरनी दोनों कोविद-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। बोर्ड ने कहा था कि युवा विकेटकीपर घोषणा से पहले से ही आठ दिन से क्वरांटाइन में था। 

पंत अब नेगेटिव परिणाम के साथ वापस टीम में लौटा है। वह पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो सप्ताह के लिए अलगाव में था। दौरे पर भारत के अन्य विकेटकीपर रिद्धिमान साहा, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और स्टैंडबाय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के साथ गरानी के संपर्क में होने के कारण अभी भी अलग-थलग हैं। तीनों के 24 जुलाई को आइसोलेशन से बाहर आने की उम्मीद है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News