ऋषभ पंत का द. अफ्रीका में शतक, ऐसा करने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बने

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 07:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : द.अफ्रीका के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में नाबाद शतक लगा दिया है। पंत के शतक के बदौलत ही भारतीय टीम दूसरी पारी में 198 रन बनाने में कामयाब हो पाई और द. अफ्रीका को 212 रन का लक्ष्य दिया। पंत के इस शतक के साथ ही वह इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका में शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच में पंत ने कुछ अनोखे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। 

सबसे कम स्कोर पर ऑल-आउट टीम जिसमें भारत के लिए एक शतक शामिल है

198 बनाम द.अफ्रीका केप टाउन 2021/22 (ऋषभ पंत 100*)
208 बनाम न्यूजीलैंड वेलिंग्टन 1998/99 (मोहम्मद अजहरुद्दीन 103*)
215 बनाम द.अफ्रीका पोर्ट एलिजाबेथ 1992/93 (कपिल देव 129)
219 बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 1996 (सचिन तेंदुलकर 122)

टेस्ट में भारतीय विकेटकीपरों द्वारा सबसे ज्यादा शतक 

6: एमएस धोनी
4 : ऋषभ पंत*
3: ऋद्धिमान साहा

SENA देशों में एशियाई विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक 

3 - ऋषभ पंत
2 - मोईन खान

एशिया के बाहर भारतीय विकेटकीपरों द्वारा टेस्ट शतक

118  वी मांजरेकर बनाम वेस्टइंडीज किंग्स्टन 1952/53
115* अजय रात्रा बनाम वेस्टइंडीज सेंट जॉन्स 2002
104  ऋद्धिमान साहा बनाम डब्ल्यूआई ग्रोस आइलेट 2016
114  ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड द ओवल 2018
159* ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2018/19
100* ऋषभ पंत बनाम दक्षिण अफ्रीका केप टाउन 2021/22

ऋषभ पंत SENA देशों में 3 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज

114 ओवल में 
159* सिडनी में
100* केपटाउन में


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News