रितु फोगाट वन चैम्पियनशिप के फाइनल में, सेमीफाइनल में ओल्सिम को हराया

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 09:29 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय फाइटर रितु फोगाट अब वन चैम्पियनशिप में एटमवेट ग्रैंड प्रिक्स जीतने से सिर्फ एक कदम दूर रह गई हैं। रितु ने शनिवार को फिलीपींस की जेनेलीन ओल्सिम के खिलाफ एकतरफा मुकाबला जीत लिया। यह रितु की आठ प्रोफेशनल मुकाबलों में सातवीं जीत हैं। अब वह तीन दिसंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में थाइलैंड की सुपरस्टार स्टैंप फेयरटैक्स के साथ भिड़ेंगीं।

रितु फोगाट के मुकाबले
जीत : 7-1 बनाम जेनेलीन ओल्सिम
जीत : 6-1 बनाम मेंग बो
जीत : 5-1 बनाम लिन हेकिन
हार : 4-1 बनाम बी गुयेन
जीत : 4-0 बनाम जोमरी टोरेस
जीत : 3-0 बनाम नो सरे पोवी
जीत : 2-0 बनाम वू चिआओ चेनो
जीत : 1-0 बनाम नाम ही किम
अब फोगाट के नाम पर आठ में से 7 मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। उन्होंने तीन मुकाबले नॉकआऊट कर तो 4 डिसिजन पर जीते हैं।

रितु पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगट की तीसरी बेटी हैं और उन्होंने आठ साल की उम्र में अपने पिता से कुश्ती का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। उनकी बहनें गीता फोगट और बबीता कुमारी के साथ-साथ चचेरी बहन विनेश फोगट कुश्ती में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं। उनकी एक और चचेरी बहन प्रियंका फोगट भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News