ऋतुराज का ऐतिहासिक शतक हुआ बेकार, सौराष्ट्र ने जीती विजय हजारे ट्रॉफी

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 05:49 PM (IST)

खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ के ऐतिहासिक शतक पर उस समय पानी फिर गया जब सौराष्ट्र ने 249 रन का लक्ष्य 46.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। महाराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे। जवाब में सौराष्ट्र ने शेल्डन जैक्सन के नाबाद 133 रनों की बदौलत पांच विकेट से जीत हासिल कर ली। 

 

इससे पहले महाराष्ट्र की शुरूआत खराब रही थी। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने पहले छह ओवर में सिर्फ पांच रन देकर महाराष्ट्र के ओपनिंग बल्लेबाजों पर लगाम लगा दी। इसी कारण पवन शाह 4 तो बचव 27 तो भवने 16 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन एक छोर संभाले बैठे गायकवाड़ ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर तेजी से खेलते हुए टीम को 248 रनों तक ले गए। आजिम काजी ने 37, नौशाद शेख ने 31, सौरभ ने 13 रनों का योगदान दिया। चिराग जानी ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि कप्तान उनादकट ने 10 ओवर में महज 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

 

जवाब में खेलने उतरी सौराष्ट्र ने हरविक देसाईं और शेल्डन जैक्सन की बदौलत मजबूत शुरूआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े। हरविक ने 67 गेंदों पर 50 रन बनाए। जे गोहिल के 0 तो समर्थ व्यास के 12 और अर्पित वासुदेवा के 15 रन पर आऊट होने के बाद शेल्डन जैैक्सन ने चिराग जानी के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। जैक्सन ने 136 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्कों की मदद से 133 तो चिराग जानी ने 25 गेेंदों में 30 रन बनाए। 

 

बता दें कि सौराष्ट्र के लिए यह सीजन शानदार रहा है। उन्होंने 8 मैचों में 6 जीत हासिल कीं। महाराष्ट्र ने इस सीजन में 7 मैच खेले जिसमें छह में जीत तो फाइनल में उन्हें हार मिली। तमिलनाडु के एन जगदीशन ने टूर्नामेंट में 830 रन बनाए जोकि टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा स्कोर है। इसी तरह वासुकी कौशिक ने 9 मैचों में सर्वाधिक 18 विकेट हासिल कीं।

Content Writer

Jasmeet