ICU से आने के बाद रिजवान ने जैसी पारी खेली वह किसी करिश्में से कम नहीं- डॉक्टर

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 11:08 AM (IST)

दुबई : पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिए तैयार करने में उनकी मदद करने वाले भारतीय चिकित्सक ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जज्बे की जमकर प्रशंसा की जो छाती में संक्रमण के कारण अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती थे। 

मेदोर अस्पताल के चिकित्सक शाहीर सैनलबदीन ने इस क्रिकेटर का इलाज किया और रिजवान के इतने जल्दी स्वस्थ होने से हैरान थे। रिजवान आईसीयू में उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से लगातार कह रहे थे कि मुझे खेलना है। टीम के साथ रहना है। पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 52 गेंदों पर 67 रन बनाए।

उनकी टीम हालांकि आस्ट्रेलिया से इस मैच में पांच विकेट से हार गई थी। शाहीर ने कहा कि रिजवान इस महत्वपूर्ण नॉकआउट मैच में खेलने के लिए बेताब थे। वह प्रतिबद्ध और आत्मविश्वास से भरे थे। मैं उनके इतने जल्दी स्वस्थ हो जाने से हैरान था। 

Content Writer

Raj chaurasiya