रिजवान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, टी20 विश्व कप में बनाया सबसे धीमा अर्धशतक
punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 12:56 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के ग्रप ए मैच में कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में मोहम्मद रिजवान ने इस दौरान अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि इस दौरान उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। रिजवान टी20 विश्व कप में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं।
रिजवान ने कनाडा के खिलाफ 53 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए और अर्धशतक के लिए 52 गेंदें ली। यह टी20 विश्व का सबसे धीमा अर्धशतक है। इससे पहले टी20 विश्व कप में सबसे धीमे अर्धशतक का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम था जिन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 50 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी। बड़ी बात यह है कि मिलर ने भी न्यूयॉर्क में ही सबसे धीमा अर्धशतक लगाया था।
टी20 विश्व कप में सबसे धीमा अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से) लगाने वाले खिलाड़ी
52 - मोहम्मद रिजवान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क, 2024*
50 - डेविड मिलर बनाम नीदरलैंड, न्यूयॉर्क, 2024
49 - डेवोन स्मिथ बनाम बांग्लादेश, जो'बर्ग, 2007
49 - डेविड हसी बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस, 2010
पाकिस्तान बनाम कनाडा मैच
मैच की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 से बाहर होने के खतरे को फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया है। न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कनाडा के खिलाफ 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को 18वें ओवर में जीत मिली। मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी थी। कनाडा ने पहले खेलते हुए एरोन जोनसन के 52 तो कलीम साना के 13 रनों की बदौलत 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने अर्धशतक तो बाबर आजम ने 33 रन बनाकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।