युजवेंद्र चहल के साथ रिश्तों पर आरजे महवश ने चुप्पी तोड़ी, जानें अफवाहों में कितनी है सच्चाई
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 02:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ रिलेशनशिप की खबरों के बीच आरजे महवश ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक पॉडकास्त के दौरान चहल के साथ रिश्ते पर जवाब देते हुए कहा कि मैं सिंगल हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें शादी का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आ रहा है। चहल और उनकी पत्नी धनश्री ने कोविड में एक दूसरे से मिलने के बाद शादी की थी और 2 साल तक अलग रहने के बाद रिश्ते को खत्म कने का फेसला लिया। ट्रायल के बाद कोर्ट ने उन्हें आधिकारिक तौर पर तलाक भी दे दिया है।
महवश ने कहा, 'मैं बिल्कुल सिंगल हूं और मुझे आज के समय में शादी की अवधारणा समझ में नहीं आती।' उन्होंने अपने व्यक्तित्व के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं ऐसी व्यक्ति हूं जो केवल तभी डेट करती हूं जब मुझे शादी करनी होती। मैं कैजुअल डेट पर नहीं जाती क्योंकि मैं केवल उसी व्यक्ति को डेट करती जिससे मैं शादी करना चाहती हूं। मैं वह व्यक्ति हूं, जो फिल्म धूम की तरह है, जो अपनी पत्नी और बच्चों को बाइक के पीछे देखती है।'
महवश ने शादी पर कहा, 'शादी का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आ रहा है, इसलिए मैंने इसे रोक दिया है।' महवश की पहले सगाई हो चुकी है और फिर टूट गई थी। उन्होंने कहा, 'मेरी सगाई 19 साल की उम्र में हुई थी और मैंने इसे 21 साल की उम्र में तोड़ दिया। अलीगढ़ जैसे छोटे शहर में पले-बढ़े होने के कारण हमारी एकमात्र शर्त यह थी कि हमें एक अच्छा पति ढूंढना है और शादी करनी है। यही हमारा लक्ष्य हुआ करता था।'