रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 : महज 50 रुपए की टिकट, पहले मैच में सचिन-लारा दिखाएंगे जलवे

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 08:59 PM (IST)

नई दिल्ली : रोड सेफ्टी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ल्ड सीरीज 7 मार्च से शुरू हो रही है। इसमें भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के अलावा वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा भी हिस्सा लेने वाले हैं। सीरीज के तहत भारत के विभिन्न कोनों पर 11 मैच होने हैं। इसकी टिकट महज 50 से 500 रुपए रखी गई है। सीरीज में कुल 5 टीमें होंगी। इसमें इंडिया लीजेंड्स के साथ ही ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स। सीरीज का पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। 

ये हैं पांचों टीमों के कप्तान


इंडिया लीजेंड्स : सचिन तेंदुलकर
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स : ब्रेट ली
साऊथ अफ्रीका लीजेंड्स : जोंटी रोड्स
श्रीलंका लीजेंड्स : तिलकरत्ने दिलशान
वेस्टइंडीज लीजेंड्स : ब्रायन लारा

यहां होंगे मुकाबले
सीरीज के 2 मैच वानखेड़े स्टेडियम, 4 पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, 4 मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और फाइनल मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडिया लीजेंड्स का दूसरा मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

युवराज और मुरलीधरन भी खेलेंगे


सीरीज में सचिन तेंदुलकर के अलावा युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपाल, ब्रेट ली, ब्रेट हॉज, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान, वीरेद्र सहवाग और अजंता मेंडिस जैसे सितारों भी जलवा बिखेरते नजर आएंगे। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर इस सीरीज के कमिश्नर हैं।

इस चैनल पर देखें मुकाबला?
मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे। इसे कलर्स सिनेप्लैक्स और कलर्स कन्नड़ सिनेमा पर देख सकते हैं। इसके अलावा वूट और जियो पर लाइव स्ट्रीमिंग देखें।

ऐसे होंगे मैच

Jasmeet