रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज आज से : पहला मैच भारत और बांगलादेश लीजैंड्स में शाम 7 बजे से

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 04:08 PM (IST)

रायपुर : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का दूसरा संस्करण रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 21 मार्च 2021 तक खेला जाएगा। पहला मैच भारत लीजैंड्स और बांगलादेश लीजैंड्स की टीमों के बीच शुक्रवार शाम को खेला जाएगा। टूर्नामैंट में मैदान से संन्यास ले चुके क्रिकेट की दुनिया के सुपर स्टार सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और ब्रायन लारा जैसे कई दिग्गज एक्शन में नजर आएंगे। इस सीरीज में भारत, वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के मशहूर और दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एक साथ आएंगे और सड़क सुरक्षा पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए क्रिकेट खेलेंगे।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए टीमें इस प्रकार -
इंडिया लीजेंड्स : सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ और विनय कुमार।

श्रीलंका लीजेंड्स : तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, परवीज महरूफ, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, अजंता मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा, उपुल थरंगा, चामारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, नुवान कुलशेखरा, रसेल अर्नोल्ड, दुलंजना विजेसिंघे और मलिंदा वारनपुरा

वेस्टइंडीज लीजेंड्स : ब्रायन लारा, टिनो बेस्ट, रिडले जैकब्स, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स और महेंद्र नागामुटू।

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स : जोंटी रोड्स , मोर्ने वान विक, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेलीमाक्स, जस्टिन केम्प, अल्विरो पीटरसन, नैंटी हेवर्ड, एंड्रयू पुटिक, लूट्स बोसमैन, जेंडर डी ब्रुइन, थांडी ताशाबाला, मोंडे जोंडेकी, मखाया एनटिनी और लॉयड नॉरिस-जॉन्स।

बांग्लादेश लीजेंड्स : आफताब अहमद, जावेद उमर, नफीस इकबाल, हन्नान सरकार, खालिद मसूद (2), मोहम्मद शरीफ, रजिन सालेह, खालिद महमूद (कप्तान), मेहराब हुसैन, अब्दुर रज्जाक, मोहम्मद रफीक, मुशफिकुर रहमान, नाज़ुद्दीन, नाज़ुद्दीन , मामून रश्म।

इंग्लैंड लीजेंड्स : केविन पीटरसन, ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक कॉम्पटन, कबीर अली, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिंडल, क्रिस ट्रेमलेट, साजिद महमूद, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस शोफिल्ड, जॉनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News